हमारे बारे में
10
साल
अनुभव
वीर बजरंगी सेना
उद्देश्य
हमारे जिंदगी का उद्धेश्य बस परिवार तक सिमट कर रह गया है यूँ कहंे हमारी जीवन शैली जानवरों जैसी होती चली जा रही है और अब यहाँ जंगल का नियम देखने को मिल रहा है, रूपये और पावर वाले लोग बदमाशों का बोलबाला हैं,
नियम कानून सिर्फ गरीब/कमजोर के लिए है। आज राजनिति के माध्यम से समाज में बदलाव लाया जा सकता है लेकिन ताकतवर लोगों का भले ही कबजा है हमारा दूसरा लक्ष्य युवाओं को सक्रिय राजनीति में लाकर सदन में भेजना हैं। इसके लिए हमें संघर्ष करना होगा, बलिदान देना होगा,
वीर बजरंगी सेना रामभक्त हनुमान जी को अपना आदर्श मानते हुए चलेगी ओर इन्हें गुरू मानकर इस सेना की नींव रख रहे हैं हम हनुमान जी के विचार और कर्तव्य को अपनाते हुए कार्य करेंगे।